तापसी पन्नू पहुंची नैनीताल, अगले 40 द‍िनों तक चलेगी फिल्म ब्लर की शूट‍िंंग

0
197

नैनीताल। बेबी और पिंक फिल्म से बॉलीवुड में अपने अभिनय की धाक जमाने वाली सिने अभिनेत्री तापसी पन्नू नैनीताल पहुंच गई हैं। यहां वह अगले 40 दिनों तक शहर और समीपवर्ती क्षेत्रों में फिल्माए जाने वाली शूटिंग में शामिल होंगी। तापसी के खुद के प्रोडक्शन हाउस आउट साइडर्स फिल्मस के तहत फिल्म ब्लर की शूटिंग की जानी है। फिल्म में इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ ही नैनीताल और तमाम कलाकारों को भी काम दिया जाएगा।

फिल्म के लाइन प्रड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि आउट साइडर्स फिल्म्स के बैनर तले फिल्माई जा रही हिंदी फीचर फिल्म ब्लर में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में एसएम जहीर जैसे बड़े नाम भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल शहर में माल रोड, रूसी बाईपास के साथ ही नगर के हेरिटेज भवनों में फिल्म को शूट किया जाएगा। इसके अलावा भीमताल भवाली सातताल मुक्तेश्वर आदि दर्शनीय स्थलों पर भी फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। तिवारी के अनुसार आउटसाइडर्स प्रोडक्शन की यह पहली फिल्में बनने जा रही है। जिसके लिए पूर्ण रूप से नैनीताल शहर को चयनित किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल, जबकि कहानी पवन सोनी ने दी है।

फ़िल्म में तापसी के साथ ही विशाल राणा व प्रांजल प्रड्यूसर है। उन्होंने बताया कि नैनीताल में 28 अगस्त तक के फिल्मांकन किया जाएगा। इस दौरान फिल्म में पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही बाल मिठाई व अन्य पारंपरिक वस्तुओं को भी शामिल किया जा रहा है। साथ ही नैनीताल समेत आसपास के 20 स्थानीय कलाकारों को फिल्म में किरदार के लिए चयनित किया गया है। इससे पूर्व भी मयंक तिवारी अन्य फिल्मों में कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल के साथ ही उत्तराखंड की सुंदर वादियों से फिल्मी दुनिया अनभिज्ञ है। ऐसे में उन्होंने नामचीन डायरेक्टर व निर्देशक से संपर्क कर पहाड़ की संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाने की पहल शुरू की है।

 

LEAVE A REPLY