तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय बैठक में शामिल होने लामाचौड़ आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

0
129

हल्द्वानी : नौ अक्टूबर से लामाचौड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय बैठक प्रस्तावित है। इसमें पर्यावरण संरक्षण और परिवार प्रबोधन जैसे अहम पर्यावरणीय व सामाजिक मुद्दे पर चिंतन होगा। ऐसे आयोजन का उद्देश्य सुंदर भारत की परिकल्पना को साकार करने को लेकर रहेगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सर संघचालक मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे। आरएसएस ने बैठक को लेकर व्‍यापक स्‍तर रणनीति बनाएगी।

यह आयोजन आम्रपाली संस्थान लामाचौड़ में होना है। नौ अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक बैठकों का कई दौर चलेगा। इसमें सर संघचालक मोहन भागवत की मौजदूगी बनी रहेगी। इस बैठक में पिछले वर्ष हुए कार्यों की समीक्षा की जाएगी और आने वाले वर्ष में किए जाने वाले कार्यों पर चिंतन किया जाएगा। क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण अहम मुद्दा रहेगा।

इसलिए कि हम लोग सुंदर भारत की परिकल्पना करते हैं। यह तभी सार्थक होगा, जब देश में पर्यावरण संरक्षण संभव हो सकेगा। साथ ही जल संरक्षण समेत तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बढ़ते परिवार के विघटन को लेकर भी चर्चा होगी। परिवार प्रबोधन का आयोजन होगा। इसमें परिवार की एकता के बारे में जागरूक किया जाएगा। वहीं इन कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

 

LEAVE A REPLY