तीन पानी में ही बनेगा आइएसबीटी, विधानसभा चुनाव से पहले शुरू होगा निर्माणः बंशीधर भगत

0
190

हल्द्वानी। गौलापार के कांग्रेस नेताओं की गौलापार में आइएसबीटी बनाए जाने की मांग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि अब तीन पानी में ही आइएसबीटी बनेगा। इसके लिए सभी सभी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं। वन भूमि के हस्तांतरण के लिए फाइल भारत सरकार के पास है।

ऊंचापुल स्थित आवास पर भगत ने कहा कि भारत सरकार में फाइल को लेकर लगातार अधिकारी फालोअप ले रहे हैं। इस काम में तेजी से प्रगति हो रही है। जल्द ही वन भूमि का मामला सुलझ जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले आइएसबीटी का निर्माण शुरू हो जाएगा। भगत ने कहा कि गौलापार में आइएसबीटी की फाइल ही बंद हो चुकी है। इसलिए इस तरह की मांग का कोई औचित्य नहीं है। जबकि वहां की भूमि भी वन विभाग को हस्तांतरित हो गई है। इस दौरान कांग्रेस नेता किरन डालाकोटी, संध्या डालाकोटी समेत कई नेता शामिल रहे।

कुमाऊं भर के लोगों को होगा लाभ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि अंतरराज्यीय बस अड्डा बन जाने से केवल हल्द्वानी वासियों को ही नहीं, बल्कि पूरे कुमाऊं के लोगों को लाभ मिलेगा। आइएसबीटी को हाइटेक सुविधाओं से युक्त बनाया जाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। इसलिए कांग्रेस को विकास के कार्यों में अड़ंगा नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा शहर में नहर कवरिंग से लेकर मिनी रिंग रोड बनाए जाने को लेकर भी काम जल्द शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY