तेज रफ्तार कार ने चार छात्राओं को मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल

0
248

नैनीताल। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के पास तेज रफ्तार कार ने जीआइसी ढोकाने में अध्ययनरत चार छात्राओं को चपेट में ले लिया। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गंगोरी (सुयालबाड़ी) निवासी 12वीं में पढने वाली गीता आर्या, अंजू तथा 11वीं में पढने वाली चांदनी व ममता घर से विद्यालय को रवाना हुईं। हाईवे पर सुयालबाड़ी के समीप पहुंची ही थी कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही तेज रफ्तार अल्टो कार ने चारों छात्राओं को जबरदस्त टक्कर मार दी।


टक्कर के मारने के बाद वाहन चालक मय वाहन फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और चारों छात्राओं को सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गीता, चांदनी व ममता को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

वहीं टक्कर मारने वाले कार सवार चालक को क्वारब पुलिस ने नैनीपुल के समीप पकड़ लिया। कार में चार युवक सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY