दस हजार रिश्वत मांगते आरके को रंगे हाथ पकड़ा

0
124

हल्द्वानी। हल्द्वानी में विजिलेंस की टीम ने एक आरके को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी जफर खान ने आरके पर खाता खतौनी के बदले घूस मांगने का आरोप लगाया था। इस पर एसआई एमएस दसौनी के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय स्थित आरके दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान आरके बनवारी लाल दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए। विजिलेंस की टीम फिलहाल आरके से पूछताछ में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY