दिल्ली के परिवहन मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी योजनाओं में उत्तराखंड के 25 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर संकेत दे दिया है अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर है। दिल्ली के परिवहन मंत्री राय मंगलवार को रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि 21 वर्ष तक उत्तराखंड की जनता के लिए भाजपा-कांग्रेस मजबूरी थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी के रूप में यहाँ की जनता को एक मजबूत विकल्प मिल गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की मूलभूत समस्यायें आज भी वैसी ही हैं जैसे कि राज्य गठन के समय थी। दिल्ली में पार्टी के कामकाज से यहाँ की जनता प्रभावित है। उन्होंने कहा कि राज्य की पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है और न तो भाजपा और न कांग्रेस इस समस्या को दूर कर पाई है।
जनता से टैक्स लेकर इन सरकारों के मंत्रियों व नेताओं ने खुद का विकास कर लिया और जनता वहीं की वही रह गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हित और जनता के मुद्दे सर्वोपरि रख कर राजनीति करती है। चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि वह काशीपुर में आज से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से कर रहे हैं। कहा कि वह काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते रहे हैं।