दुनिया के शीर्ष 25 नेशनल पार्कों में कार्बेट को मिला दूसरा स्थान

0
282

रामनगर। कार्बेट को दुनिया के शीर्ष 25 नेशनल पार्कों में दूसरा स्थान मिला है। पहले नंबर पर तंजानिया के नेशनल पार्क ने जगह बनाई है। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क को 13वां स्थान मिला है। यह सूची दुनिया की बड़ी यात्रा वेबसाइटों में से एक ट्रिपएडवाइजर ने ऑनलाइन सर्वे और अपने ग्राहकों के अनुभव के आधार पर जारी किया। इससे पहले 2015 में इसने विश्व के ऐतिहासिक स्थलों की सूची जारी की थी, जिसमें ताजमहल को तीसरा स्थान मिला था।

कंपनी ने वर्ष 2021-22 के लिए दुनिया के शीर्ष 25 नेशनल पार्कों के बारे में पर्यटकों से फीडबैक लिया। इसमें कार्बेट नेशनल पार्क को सैलानियों ने घूमने के लिहाज से बेहतर बताया। इस सूची के आधार पर कार्बेट में विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व राहुल ने बताया कि इस सूची से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक कार्बेट की तरफ रुख करेंगे। इससे राजस्व बढ़ेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा।

दुनिया के शीर्ष नेशनल पार्क

सेरेंगेटी नेशनल पार्क (तंजानिया), जिम कार्बेट नेशनल पार्क (भारत), मसाई मारा नेशनल रिजर्व (केन्या), ग्रांड टेटेन नेशनल पार्क (व्योमिंग), क्रुगर नेशनल पार्क (साउथ अफ्रीका), अरेनल वोलकेनो पार्क (कोस्टारिका), ग्रांड केनोयन (अरीजोना), जियान पार्क (उताह), टोरेस डेल पैन (चीली), फियरलैंड नेशनल पार्क (न्यूजीलैंड)।

विदेशी सैलानियों का भाता है कार्बेट

वर्ष       भारतीय       विदेशी

2015-16 276356 6952

2016-17 284395 6643

2017-18 277186 7621

2018-19 275521 7760

2019-20 230000 5000

प्रधानमंत्री से भी मिली दुनिया में खास पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी 2019 में कार्बेट पार्क घूमने आए। तब कार्बेट में डिस्कवरी चैनल के लिए बेयर ग्रिल्स ने उनके साथ मैन वर्सेस वाइल्ड शो की शूटिंग की। फिल्म के माध्यम से भी प्रधानमंत्री ने कार्बेट को प्रमोट किया था। इससे भी दुनिया में कार्बेट को विशेष पहचान मिली।

खास है कार्बेट पार्क

जिम कार्बेट पार्क 1936 में स्थापित हुआ। तब यह भारत का पहला और दुनिया का तीसरा नेशनल पार्क बना था। पार्क के भीतर मुख्य रामगंगा नदी बहती है। सोना नदी, पालिन, मंडल, कोह इसकी सहायक नदियां हैं। पार्क उत्तराखंड के जनपद पौड़ी व नैनीताल जिले के 521 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र मेें फैला है। यहां 250 बाघ व 1224 हाथियों की मौजूदगी है।

 

LEAVE A REPLY