देर रात दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे युवकों की बाइक पैराफिट से टकराने के बाद खाई में जा गिरी इस हादसे में तो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार पनियाली निवासी योगेश चौहान पुत्र संतोष चौहान और अभिषेक राणा पुत्र राजेश राणा पनियाली के ही दो अन्य दोस्तों कमल बिष्ट व विजय कैड़ा के साथ बुधवार रात भुजियाघाट में राजपुरा निवासी अमन पाल के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे।रात 11 बजे बाद दो बाइक से घर लौटे रहे थे । इस बीच उनकी बाइक भुजियाघाट के पास पैराफिट में टकरा गई। झटका लगने पर दोनों 15-20 मीटर नीचे खाई में गिर गए। इस बीच पीछे से आ रहे एक अन्य साथी ने सड़क पर गाड़ी खड़ी देख हादसे की आशंका से कमल को फोन मिलाया। कमल ने पनियाली में अन्य लोगों को सूचित किया।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें खाई से निकाल एसटीएच पहुँचवाया। जहाँ, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक अभिषेक मूल रूप से बाजपुर के केलाखेड़ा का रहने वाला है। पनियाली में वह अपने मामा जमन सिंह के घर पर रह रहा था। वहीं, हादसे में मारा गया योगेश परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मोर्चरी में जुटे थे।
सीएम की प्ररेणा से शहर के प्रमुखतम चौक चौराहे, व घंटाघर...
देहरादून| जिलाधिकारी सविन बंसल अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है मा० सीएम की प्ररेणा से...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...