नगर निगम काशीपुर के दो कर्मी पॉजिटिव, दफ्तर दो दिनों के लिए बंद

0
157

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के लेखा विभाग में दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के चलते निगम की बोर्ड बैठक को सोमवार को रद करते हुए दो  दिनों के लिए निगम दफ्तर को बंद कर दिया गया। दो दिनों के सैनिटाइजेशन के बाद दफ्तर को पुनः खोला जाएगा। काशीपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निगम कर्मियों के कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम में उनके संपर्क में आए अन्य कर्मियों को आइसोलेशन में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। 

काशीपुर में नगर निगम सोमवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाना था इसी बीच देर रात आई रिपोर्ट में लेखा विभाग में काम करने वाले दो कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर आयुक्त गौरव सिंघल और मेयर उषा चौधरी ने बैठक कर निगम को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दे दिया। दोनों कर्मियों के संपर्क में आए पांच अन्य कर्मियों के आरटी पीसीआर टेस्ट कराए गए हैं। 

चैती मेले में बरती जाएगी पूरी सख्‍ती  

चैती मेले का आयोजन को प्रशासन ने कोविड-19 के पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी दुकानदारों को निर्देश दिए। काशीपुर में अप्रैल माह में कोविड-19 के 70 से ज्यादा मामले पॉजिटिव आ चुके हैं स्वास्थ्य विभाग ने बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाते हुए रोजाना 500 सैंपल कराए जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY