नर्स भर्ती मांग लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

0
66

नैनीताल। एक हफ्ते से धरने पर बैठे नर्सिंग बेरोजगारों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। बेरोजगार नर्सिंग ऑफिसर के 2621 पदों पर वर्षवार भर्ती की मांग कर रहे हैं। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

भर्ती की मांग को लेकर बुद्धपार्क में बेरोजगार एक अगस्त से धरने पर बैठे हैं। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर रविवार से एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बब्लू, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह ढिल्लो, तनुजा आर्या और कविता वाल्मीकि भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। बुद्धपार्क में आयोजित सभा में अध्यक्ष बब्लू ने कहा कि उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग ऑफिसर की भारी कमी है। पूरे उत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों में मानकों के अनुसार नर्सेज के 11500 से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। सरकार इन्हें भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। तनुजा आर्या ने कहा कि 12 दिसंबर 2020 को नर्सेज के 2621 पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई जिसे आज तक भरा नहीं गया है। बेरोजगार नर्सों में बेहद आक्रोश है। कविता वाल्मीकि ने कहा कि बेरोजगार कई बार पदों को भरने के लिए आंदोलन कर चुके हैं, नेता मंत्रियों के चक्कर लगा चुके हैं फिर भी आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा है। उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY