नशे के खिलाफ नैनीताल में मिनी मैराथन में दौड़ युवा, स्नेहिल व मीनाक्षी ने मारी बाजी

0
81

नैनीताल : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नैनीताल में पांच किलोमीटर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में स्नेहिल बिष्ट ने पहला, अमन बिष्ट ने दूसरा व विवेक कुमार तीसरे स्‍थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में मीनाक्षी फर्त्याल ने पहला, बीना बसेड़ा ने दूसरा व दीपा आर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रथम को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार व तृतीय को दो हजार का नगद पुरस्कार जबकि आयोजक रन टू लिव संस्था की ओर से ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एवरेस्ट विजेता शीतल राज के हाथों विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। दौड़ में कुल सौ बच्चों में 73 बालक शामिल रहे।

शुक्रवार को जिला प्रशासन व रन टू लिव संस्था के सहयोग से आयोजित दौड़ को मुख्य अतिथि एवरेस्ट विजेता शीतल राज व जिला समाज कल्याण अधिकारी घिल्डियाल की ओर से झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ मल्लीताल बैंड स्टैंड से राजभवन, तल्लीताल से माल रोड होते हुए मल्लीताल बेंड स्टैंण्ड में समाप्त हुई।

बच्चों की दौड़ होनी है। संस्था के अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने कहा कि नशे के खिलाफ संदेश को लेकर यह दौड़ आयोजित की गई। इस अवसर पर हरीश नयाल, विनोद पंत, सुधीर वर्मा, सागर देवराड़ी समेत अन्य थे। संचालन नवीन पांडे ने किया।

LEAVE A REPLY