नेशनल कांफ्रेंस में मेडिकल कॉलेज हल्‍द्वानी के डा. गणेश को मिला पहला सम्‍मान

0
188

नैनीताल। राजकीय मेडिकल कालेज के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुई है। राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में कालेज के अस्थि रोग विभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया है। पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स सोसायटी आफ इंडिया (पीओएसआइ) मुंबई की ओर से वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से 100 से ज्यादा शोध पत्र भेजे गये।

पोस्टर कैटेगरी में 55 में से 11 बेहतरीन पोस्टरों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के अस्थि रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. गणेश सिंह व एम्स दिल्ली के डा. बंजारा ने संयुक्त रूप से पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। अगले वर्ष गोवा में होने वाले वार्षिक समारोह में उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

निर्णायक मंडल में ये थे शामिल

पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक कमेटी के गंगा चिकित्सालय कोएंबटूर के वरिष्ठ बाल अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. वेंकटदास वरिष्ठ, महाराष्ट्र नागपुर के डा. विराज, अहमदाबाद के डा. गांजावाला शामिल रहे।

प्रतियोगिता का विषय

डा. गणेश सिंह ने बताया कि पोस्टर में बच्चों के कंधों का जटिल फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक उपचार व अनुभव को बताया गया था।

कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि

राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने डा. गणेश को बधाई दी और कहा कि कालेज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इसका लाभ एमबीबीएस कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगा। इससे अन्य संकाय सदस्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

LEAVE A REPLY