नैनीतालः 6 फरवरी से पवलगढ़ में शुरू होगा बर्ड फेस्टिवल, पहाड़ी व्यंजनों को दी जाएगी तरजीह

0
204

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में पवलगढ़ में छह फरवरी से तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन वन मंत्री हरक सिंह रावत करेंगे। फेस्टिवल को यादगार बनाने के लिए उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम और पहाड़ी व्यंजनों को तरजीह दी जा रही है।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि फेस्टिवल के कार्यक्रम पवलगढ़, सीतावनी, चूनाखान, कालाढूंगी में होंगे। 6, 7 और 8 फरवरी को पवलगढ़ में बर्ड फेस्टिवल होगा, इसमें करीब 1500 बर्ड वॉचर, पर्यावरण प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है।

राज्यभर से स्वयंसेवी समूहों आदि के स्टाल भी लगाए जाएंगे। वन विभाग, कुमाऊं मंडल, विकास निगम, पर्यावरण सुरक्षा समृद्धि से जुड़े विभिन्न एनजीओ की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। देश-विदेश के विभिन्न विशेषज्ञ इसमें शामिल होंगे। पवलगढ़ और चूनाखान ईको टूरिज्म सेंटर में मुख्य आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY