गरमपानी : पर्वतीय क्षेत्रो में स्थित विद्यालयों में कोराना संक्रमित नौनीहालो की संख्या बढ़ती जा रही है। जवाहर नवोदय विद्यालय तथा जीआइसी खैरना में बड़ी तादाद में संक्रमित पाए जाने के बाद अब जीआइसी धनियाकोट में 53 नौनिहालों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि जूनियर हाई स्कूल रिची में भी तीन नौनिहाल संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी नौनिहालों को होम आइसोलेट किया है। साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
बीते दिनों अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में प्रधानाचार्य समेत 96 नौनिहालों तथा जीआइसी खैरना में भी प्रधानाचार्य समेत तीन नौनिहालों व आसपास के गांवों के सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब जीआइसी धनियाकोट में 53 नौनिहाल संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितो की बड़ी संख्या से हलकान स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी नौनिहालों को होम आइसोलेट के निर्देश दिए गए हैं जबकि तीन सदस्ययी विशेष टीम का गठन कर निगरानी बढ़ा दी गई है। वही जूनियर हाई स्कूल रिची में भी तीन नौनिहालों में कोरोना की पुष्टी हुई है। खास बात यह है कि बीते पांच जनवरी को कोवैक्सीन टीकाकरण के दौरान सभी 53 नौनिहालों के स्वैब के नमूने जुटाए गए थे।