नैनीताल : नैनीताल जिले के पूर्व अपर जिलाधिकारी व बाजपुर चीनी मिल के जीएम कैलाश टोलिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मूल रूप से पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के टोली गांव निवासी टोलिया अपने पीछे बाल विकास विभाग में सेवारत पत्नी व दो बेटों को छोड़ गए। उनके निधन से प्रशासनिक हल्के में शोक छा गया है।
2005 के पीसीएस अफसर टोलिया की छवि सक्रियता से काम करने वाले अफसर की थी। कोविड महामारी के दौरान उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश के अमल में सख्ती दिखाई, जिसकी खूब चर्चा रही। पिछले साल उनका बाजपुर चीनी मिल के जीएम के तौर पर हुआ था। बताया जाता है कि पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में इलाज चला।
गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें नहीं बचाया जा सका। कमिश्नर दीपक रावत, अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र, पूर्व डीआईजी मोहन सिंह बंगयाल, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पीसीएस व पूर्व एडीएम बीएस फिरमाल आदि ने टोलिया के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अधिकारियों के अनुसार टोलिया ने अपने लालडाँठ हल्द्वानी आवास पर अंतिम सांस ली।