नैनीताल के शेरवुड कालेज में कब्जे को लेकर हंगामा,देर रात प्रधानाचायॅ समेत 60 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0
294

नैनीताल। शेरवुड कॉलेज के स्वामित्व और इसमें प्रधानाध्यापक की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचे विवाद के बाद शनिवार को विद्यालय पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पुलिस की उपस्थिति में कॉलेज गेट पर हंगामा होता रहा।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि इमेन्युअल की तहरीर पर प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, विद्यालय कर्मचारी अभिषेक त्रिपाठी, हिमांशु जोशी, विकास जोशी समेत 50-60 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। नैनीताल के ही दूसरे प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जोसेप्स कॉलेज के लंबे समय तक प्रधानाचार्य रहे पीटर धीरज इमेन्युअल यूपी वेस्ट और उत्तराखंड के डायसिस प्रेम पी हाबिल आदि को लेकर पुलिस फोर्स के साथ विद्यालय का कब्जा लेने तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता एवं पुलिस बल के साथ शेरवुड विद्यालय के गेट पर पहुंचे, जहां ताला लगा था। वहां नोटिस लगा था कि कोविड-19 की वजह से विद्यालय परिसर में आरटीपीसीआर जांच के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस आधार पर उन्हें विद्यालय के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया। पीटर इमेन्युअल और आगरा डायसिस की ओर से आए अमित ने दावा किया कि आगरा डायसिस इस विद्यालय का प्रबंधन देखता है। डायसिस अध्यक्ष बिशप डॉ. प्रेम पी हाबिल ने अक्तूबर 2020 में इस विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलंबित कर उनकी जगह इमेन्युअल को अंतरिम प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया है, लेकिन संधू उन्हें पदभार नहीं दे रहे हैं। इस पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
शेरवुड के वर्तमान प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने कहा कि आगरा डायसिस के बिशप हाबिल को बहुत पहले उनके पद से हटाकर उन्हें अधिकार से वंचित किया जा चुका है और वे विधिक रूप से प्रधानाचार्य को हटाने या नियुक्त करने के अधिकारी ही नहीं हैं।
मामले में हाईकोर्ट ने 9 दिसंबर को पुलिस-प्रशासन को पीटर इमेन्युअल एवं उनके साथियों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। इसे लेकर भी मौके पर स्थिति अस्पष्ट बनी रही। पीटर इमेन्युअल और आगरा डायसिस के सलाहकार अमित का दावा था कि कोर्ट के आदेश में पुलिस सुरक्षा के साथ कॉलेज का कब्जा देने का आदेश भी स्वत: ही शामिल है। दूसरी तरफ अमनदीप संधू का कहना था कि आदेश में कहीं भी कॉलेज का कब्जा देने का उल्लेख नहीं है और कोर्ट के सुरक्षा दिए जाने के आदेश की आड़ में ये लोग नाजायज रूप से कॉलेज का कब्जा लेने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीटर इमेन्युअल ने निजी हैसियत में कोर्ट में अपील की थी जिस पर उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन का आदेश दिया गया, जबकि यहां इस आदेश की आड़ में 18 लोग विद्यालय में प्रवेश का अधिकार जताते हुए बलवा करने पर उतारू हैं।
इस बीच पुलिस की मौजूदगी में विद्यालय के गेट पर लगा ताला काटने का प्रयास किया गया, किंतु सफलता नहीं मिली। इस दौरान नगर पालिका की सभासद गजाला कमाल और विद्यालय के कर्मचारियों, परिजनों ने ताला काटने का विरोध किया। गजाला कमाल को महिला पुलिस ने गेट से हटाया। आगरा डायसिस के अधिकारी देर शाम तक लौट गए।

LEAVE A REPLY