नैनीताल जिले के निजी अस्पतालों में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

0
175

नैनीताल। सरकारी अस्पतालों के बाद शुक्रवार को पहली बार नैनीताल जिले में निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन शुरू हो गया है। सुबह 10 बजे से इसकी शुरुआत हो गई। वैक्सीनेशन को लेकर निजी अस्पताल के स्टाफ उत्साहित हैं। सुबह से ही सात प्राइवेट अस्पतालों समेत कुल 15 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। प्रत्येक केंद्र पर 100-100 यानी एक दिन में 1500 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना है।

इन केंद्रों पर चल रहा है टीकाकरण

राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, बेस अस्पताल हल्द्वानी, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, शंकर अस्पताल, तिवारी मेटरनिटी होम, विवेकानंद अस्पताल, मैट्रिक्स अस्पताल, पाल नर्सिंग होम, बांबे अस्पताल, कृष्णा अस्पताल

16 जनवरी से हुई टीकाकरण की शुरुआत

पूरे देश में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से एक साथ हुई थी। नैनीताल जिले में इसके लिए पहले दो दिन टीकाकरण के लिए तीन केंद्र बनाए गए थे। इसके बाद से प्रत्येक कार्यदिवसों में चार-चार केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाने की शुरूआत की गई। अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 1877 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टिका लगाया जा चुका है।

टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित : डा. पाल

बृजलाल अस्पताल के निदेशक डा. अजय पाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका सभी को लगाना चाहिए। यह पूरी तरह सुरक्षित है। हमारे स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY