नैनीताल। नैनीताल जिले के अधिकारियों के निरंतर प्रयास और यहां के प्रति स्नेह रखने वाले लोगों की काेशिशों ने रंग लाई है। संकट की इस घड़ी में जिले को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बड़ी खेप की सौगात मिली है। जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को नैनीताल में टीआरसी सूखाताल कोविड सेंटर के अलावा भवाली, भीमताल के कोविड सेंटर में जरूरत के हिसाब से भेज दिया है।
हल्द्वानी निवासी फर्नीचर मार्ट के स्वामी सुरेश जोशी के पुत्र आशुतोष जोशी बंगलुरू में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। वह लंबे समय से उत्तराखंड में मुसीबत के समय मदद दिलाते रहे हैं। केदारनाथ आपदा के बाद भी उन्हाेंने गैर सरकारी संगठन के माध्यम से मदद दिलाई गई थी। बताया जाता है कि सेंट जोजफ कॉलेज में 1988 बैच के आशुतोष के साथ उनके सहपाठी व पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में उनसे चर्चा की।
हरीश के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल तक बात पहुंची तो उन्होंने सीडीओ नरेंद्र भंडारी व नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन को आशुतोष के साथ ही गैर सरकारी संगठन से ईमेल कर पत्राचार शुरू किया। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जिले की जरूरत के अनुसार एक्ट ग्रांट्स संस्था से पूरे जनपद के लिए 600 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की डिमांड की थी। संस्था द्वारा दो बैचेज में 231(210+21) ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
इंटरनेट मीडिया पर मिल रही वाहवाही
जिले को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप मिलने पर जिला प्रशासन के प्रयासों के साथ ही हल्द्वानी निवासी आशुतोष जोशी तथा एनजीओ एक्स ग्रांट्स को इंटरनेट मीडिया में खूब वाहवाही मिल रही है। ऐसे समय जब पूरे देश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर हायतौबा मची हो और ऐसे में जिले को बड़ी खेप मिलने से अफसरों व जनप्रतिनिधियों को काफी राहत मिली है। डीएम ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सूखाताल के साथ भवाली, भीमताल, कोटाबाग, बेतालघाट, सुयालबाड़ी, गरमपानी में स्थापित कर दिए हैं। साथ ही मरीजों को जरूरत के हिसाब से दिए जा रहे हैं।