नैनीताल जिले में लौटने वाले प्रवासियों को कराना होगा पंजीकरण

0
152

नैनीताल। कोरोना गाइड लाइन के तहत बाहरी राज्यों से नैनीताल जिले में आने वाले सभी प्रवासियों को न सिर्फ होम क्वारंटीन होना होगा बल्कि आने से पहले उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण भी कराना होगा।

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि प्रवासियों को अपने आने की सूचना प्रशासन को देनी होगी। उनके लिए ऑनलाइन फार्म बनाया है, जिसे भरते ही संबंधित का नाम, पता, फोन नंबर जैसी जानकारी प्रशासन को मिल जाएगी।

इसके लिए प्रवासियों को https://dsclservices.org.in/apply.php पर अपना विवरण देना होगा। उन्होंने बताया कि यह विवरण प्राप्त होते ही शहरी क्षेत्रों में सीआरटी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीआरटी टीमों की ओर से प्रवासियों से संपर्क किया जाएगा।

यह टीमें प्रवासियों का कोविड टेस्ट भी कराएंगी। कोविड रिपोर्ट निगेटिव आते ही प्रवासियों के होम क्वारंटीन की अवधि स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।

LEAVE A REPLY