नैनीताल पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी, बोले-महाराष्ट्र में रहकर वह सागर और पर्वत को जोड़ने का कर रहे प्रयास

0
93

नैनीताल: महाराष्ट्र के राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि महाराष्ट्र में रहकर वह सागर और पर्वत को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तराखंड में लघु उद्योग शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र के कई उद्यमियों से उनकी वार्ता चल रही है।

जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर इन प्रयासों को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि उत्तराखंड पर खास मेहरबानी है। पहाड़ के युवा पलायन की रोकथाम को लेकर अपना स्टार्टअप शुरू कर प्रधानमंत्री की इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।

गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल राजभवन पहुंचे। जहां पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकार वार्ता करते हुए कोशियारी ने कहा कि यह उत्तराखंड की जनता का प्रेम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन पर विश्वास है कि एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति आज महाराष्ट्र का राज्यपाल है।

कहा कि प्रदेश में संचालित की जा रही कई योजनाओं को वह महाराष्ट्र में धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं। दोनों प्रदेशों के बीच सामंजस्य बनाते हुए उनका प्रयास सागर से पर्वत को जोड़ने का है। कहा कि बीते दिनों महाराष्ट्र के कुछ उद्यमियों ने उनसे संपर्क किया है, जो कि उत्तराखंड में बागवानी, कृषि समेत अन्य कार्य कर रहे हैं। साथ ही करीब 200 उद्यमियों ने उनसे उत्तराखंड में लघु उद्योग शुरू करने की इच्छा जाहिर की है।

कहा कि जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर उद्यमी योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड को विशेष महत्व देते हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण के साथ ही बद्रीनाथ धाम का सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द कुमाऊ के जागेश्वर, बागनाथ समेत अन्य स्थल भी धार्मिक पर्यटन से जुड़ सकेंगे। साथ ही अगले पांच वर्षों में टनकपुर से बागेश्वर तक रेल मार्ग की सुविधा स्थापित कर ली जाएगी।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने की पहल शुरू की है। उनका प्रयास है कि वह उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र से पलायन की रोकथाम को लेकर कार्य करें। जिसको लेकर उन्होंने युवाओं से स्टार्टअप शुरू करने की अपील की। हालांकि महाराष्ट्र में राजनैतिक उथल-पुथल को लेकर पूछे गए सवाल पर कोश्यारी ने बड़ी शालीनता से राजनैतिक सवाल राजनेताओं से ही पूछने की बात कही।

इस दौरान विधायक सरिता आर्य, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार नवाजिश खलीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, दया किशन पोखरिया समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से की मुलाकात
अपने प्रदेश के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। मगर भारी भीड़ होने के बावजूद कोश्यारी ने हर कार्यकर्ता से बड़ी आत्मीयता के साथ मुलाकात की।

करीब एक घंटे तक उनसे मुलाकात करने पहुंचे कार्यकर्ता उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत करते रहे। जिसके बाद उन्होंने विधायक सरिता आर्या और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की।

LEAVE A REPLY