नैनीताल बीडी पाण्डे अस्पताल में ऑर्थो के बड़े ऑपरेशन होंगे संभव, निशुल्क मिलेंगे उपकरण और दवाइयां

0
198

नैनीताल। नैनीताल और समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को हड्डी संबंधित जटिल ऑपरेशनों के लिए अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। शहर के बीडी पाण्डे अस्पताल में ही उन्हें हड्डी संबंधित ऑपरेशन और बेहतर उपचार मिल पायेगा। अस्पताल में सी-आर्म मशीन स्थापित करने के लिए बजट जारी कर दिया गया है। जल्द मशीन खरीद मरीजों को इसका लाभ दिया जाएगा।

शहर और समीपवर्ती दर्जनों गांव के हजारों मरीज शहर के एकमात्र अस्पताल बीडी पांडे पर ही निर्भर है। अस्पताल में हड्डी संबंधी रोगों के रोजाना दर्जनों मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में चोटिल होकर हाथ पांव फैक्चर होने जैसे मामलों का आना लगा रहता है। अस्पताल में एक्सरे कर छोटी समस्याओं के ऑपरेशन तो कर दिए जाते है, लेकिन आधुनिक मशीनों के अभाव में जटिल मामलों को रेफर करना पड़ता है, लेकिन अब मरीजों को अन्य शहरों के चक्कर काट महंगा ईलाज नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि शासन से सी-आर्म मशीन के लिए बजट की मांग की गई थी। जिसके लिए बजट जारी हो चुका है। करीब 15 लाख की लागत की सी-आर्म मशीन जल्द खरीदी जाएगी। जिसके बाद कई जटिल ऑपरेशनो का लाभ मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क मिल पायेगा।

अन्य उपकरण व दवाइयां मिल रही निशुल्क

डॉ धामी ने बताया कि अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन सम्पन्न कराने के लिए पहले रॉड अथवा दवाइयां व अन्य सामान मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आर्थो के ऑपरेशनों में प्रयोग किये जाने वाला सामान और दवाइयां भी मंगा ली गयी है। अब मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत एक पर्ची के खर्च में लाखों का खर्च आने वाले ऑपरेशन का लाभ मिल पा रहा है।

LEAVE A REPLY