नैनीताल। बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख मंगलवार, 15 फरवरी, 2022 को है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।
नैनीताल बैंक लिमिटेड भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 100 हैं। इनमें 50 पद मैनेजमेंट ट्रेनी और 50 पद क्लर्क के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की ओर से 50 फीसदी अंकों के साथ में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना भी आवश्यक है। आवेदकों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जाएं।
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें।
5. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
6. अब सभी जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
7. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
8. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।