हल्द्वानी। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है। शनिवार को 12050 लोगों को कोरोना की खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 37 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं जहां 10300 लोगों को निश्शुल्क कोरोना का टीका लगेगा। जबकि, 13 प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में निर्धारित शुल्क चुकाने के बाद 1750 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
यहां बने टीकाकरण केंद्र
हार्ट केयर सेंटर हल्द्वानी, बेस अस्पताल हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, बैलपड़ाव पीएचसी, भीमताल सीएचसी, भवाली सीएचसी, महिला अस्पताल हल्द्वानी, कालाढूंगी सीएचसी, कानिया पीएचसी, ज्योलिकोट सीएचसी, कोटाबाग सीएचसी, मोटाहल्दू पीएचसी, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल, पदमपुरी पीएचसी, पांडे नवाड़ पीएचसी, पीरूमदारा पीएचसी, रामगढ़ सीएचसी, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, सुयालबाड़ी सीएचसी, लालकुआं पीएचसी, बेतालघाट सीएचसी, गरमपानी सीएचसी, जीबी पंत अस्पताल नैनीताल, दौलतपुर पीएचसी, रामनगर नगर पालिका, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हल्द्वानी, मालधनचौड़ पीएचसी, चोरगलिया पीएचसी, पॉलीशीट काठगोदाम, पतलोट, पहाड़पानी एसएडी, बबियाड़ एससी, नथुवाखान एससी, रानीबाग एसएडी, ओखलकांडा पीएचसी
5100 को लगेगी दूसरी डोज
जिले के 37 केंद्रों में आज 5100 हेल्थ लाइन वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना की दूसरी डोज लगेगी। इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के 5200 लोगों को कोरोना की पहली डोज लगाई जाएगी।
प्राइवेट सेंटर में 1750 को लगेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए 13 प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में आज 45 साल से अधिक उम्र के 1750 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जाएगी। बांबे हॉस्पिटल, वेदांता नेत्रालय, सिटी हॉस्पिटल, नीलकंठ हॉस्पिटल, ऊषा बहुगुणा अल्फा हेल्थ, तिवारी मैटरनिटी हॉस्पिटल, विवेकानंद हॉस्पिटल, ब्रिजलाल हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, मैट्रिक्स हॉस्पिटल, ब्रिजेश हॉस्पिटल, एसके नर्सिंग और सिद्धिविनायक हॉस्पिटल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।