नैनीताल में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान लड़की का हंगामा,देखें वीडियो

0
657

उत्तराखंड के नैनीताल में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान एक  लड़की ने हंगामा कर दिया । कर्नल कोठियाल के मंच से बोलने की अनुमति मांग रही लड़की ने घंटों रुकने के बावजूद बोलने का मौका नहीं देने के खिलाफ हंगामा किया । पुलिस ने लड़की को कोई नियम कानून नहीं तोड़ने के कारण जाने दिया ।

नैनीताल के राम सेवक सभा मंच पर आज आम आदमी पार्टी की सभा हुई । तल्लीताल से मल्लीताल पहुंचे जुलूस के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपनी बातें रखी । इस बीच वहां नैनीताल निवासी सौम्या कांडपाल इंतजार कर रही थी । सभा संचालित हुई और एक एक कर कुछ वक्ताओं ने अपनी बात रखी । कर्नल कोठियाल के भाषण के बाद सभा सम्पन्न हुई तो वहां खड़ी सौम्या भड़क गई । काली जीन्स और काली सफेद स्वेटर के साथ चश्मा पहने सौम्या मुख्य मंच पर माइक से आम सभा को संबोधित करना चाहती थी ।

सौम्या का कहना था कि उसे घंटों से ये कहकर बैठाया गया कि उसे बोलने का मौका दिया जाएगा । जब सभा उठने लगी और सौम्या को बोलने का मौका नहीं दिया गया तो वो मंच पर ही बिफर गई ।

सौम्या ने कर्नल अजय कोटयाल के सामने जोर से अपनी नाराजगी रखी । इसके बाद पुलिस ने सौम्या को चारों तरफ से घेर लिया और मंच से दूर करने का प्रयास किया । इसी बीच आप के लीडरों ने रो रही सौम्या को अपनी बात रखने को कहा ।वह एक आम आदमी की तरह आई थी और अपनी बात रखने का प्रयास कर रही थी इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गई है ।

LEAVE A REPLY