नैनीताल में एक साल बाद खुले स्कूल, बच्चों में दिखा खासा उत्साह

0
111

नैनीताल। नैनीताल के प्रसिद्ध पब्लिक स्कूल सेंट जोजफ कॉलेज, ऑल सेंट्स कॉलेज, सेंट मेरी कॉलेज, लांगव्यू पब्लिक स्कूल कोरोना लॉक डाउन के बाद खुल गए हैं । साल भर बाद स्कूल जा रहे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। अभिभावकों ने पहले दिन पाल्यों को स्कूल तक छोड़ा। अभिभावक वाहनों की वजह से राजभवन के समीप जाम तक लग गया।

पिछले साल कोरोना महामारी के लॉक डाउन के बाद शहर के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूलों में छुट्टी घोषित हो गई। आवासीय व अनावासीय इन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हुई। वार्षिक परीक्षा के बाद जनवरी में रिजल्ट भी आ गया। सोमवार से सेंट जोसफ कॉलेज में नौवीं, दसवीं, 11 वीं व 12 वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। जबकि छह से आठ तक कक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में आज से छह से आठ तक की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। 

सेंट जोसफ व सेंट मेरी कॉलेज में डे स्कॉलर व बोर्डिंग के छात्रों की कक्षाएं सुबह नौ से 12 बजे तथा एक से चार बजे तक चलेंगी। प्रधानाचार्य फादर हेक्टर पिंटो ने बताया कि क्लासेज में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सिटिंग अरेंजमेंट किया गया है। मास्क व सेनिटाइजर अनिवार्य किया गया है। सेंट मेरी कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा ने बताया कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करने को व्यवस्था की गई है।

 

LEAVE A REPLY