नैनीताल। पर्यटन सीजन की तैयारियों नैनीताल में शुरू हो गई हैं। सरोवर नगरी को साफ-सुथरा रखने के लिए हिलदारी अभियान के तहत वेस्ट मैटेरियल से बने कूड़ेदान शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जा रहे हैं। फिलहाल इन्हें माल रोड, ओल्ड बस स्टैंड, नगर पालिका कार्यालय, स्टेट बैंक मल्लीताल, तल्लीताल आदि स्थानों पर रखा जा रहा है । इन कूड़ेदानों का प्रयोग स्थानीय लोग भी कर सकते हैं। कूड़ेदान प्रयोग किए गए सिंगल यूज मल्टी लेयर प्लास्टिक के बने हुए हैं। जिनकी कुल संख्या 10 है।
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि हिलदारी अभियान के अन्तर्गत, पालिका द्वारा यह कूड़ेदान लगाए जा रहे हैं। इसका मकसद लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह बताना है कि जिस कूड़े को फेंक देते हैं, उसका बेहतर उपयोग हो सकता है। पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कूड़ा प्रबंधन पर हर एक नागरिक को जागरूक होने की जरूरत है और इस तरह के नवाचार को मुख्यधारा से जोड़ने की एक पहल की गई है। भारत सरकार के ‘वेस्ट टू रिसोर्स’ के नारे को साकार किया जा सके।
हिलदारी अभियान, नैनीताल के प्रोजेक्ट लीड, बृज तिवारी ने बताया कि इन कूड़ेदान का डिजाइन वर्कशॉप क्यू कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। 10 कूड़ेदान को बनाने में कुल 125 किलो सिंगल यूज, मल्टी लेयर प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है और प्रत्येक की वहन क्षमता 180 लीटर है। गौरतलब है कि पूर्व में हिलदारी अभियान के अन्तर्गत शहर में 15 टूरिस्ट्स बेंच और दो ग्लास बेंच भी लगाए जा चुके हैं, जो कि ऐसे ही वेस्ट मैटेरियल से बने हैं।