नैनीताल में नदी-नाले उफान में: मूसलाधार बारिश में बहते-बहते बचीं बाइक और कार, ठहर गया जनजीवन; हुआ नुकसान

0
338

Bikes and cars left floating in the rain in haldwani nainital

नैनीताल जिले में शनिवार को हुई तेज बारिश से हल्द्वानी में रकसिया नाला, कलसिया नाला और देवखड़ी नाले का जलस्तर बढ़ गया। कई जगह नाले-नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। दमुवाढूंगा शिवपुरी में बरसाती नाले के बहाव में एक व्यक्ति की बाइक बह गई। स्थानीय लोगों ने बमुश्किल किसी तरह बाइक बाहर निकाला। वहीं एक व्यक्ति का मकान धंस गया जबकि टीपी नगर में एक ट्रैफिक पोल के गिरने से सड़क किनारे खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

LEAVE A REPLY