नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में भोर से हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ के समीप मोड़ पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह पांच बजे से यातायात बंद रहा। जिससे अखबार व दूध के वाहन फंसे रहे।
नैनीताल में सुबह साढ़े तीन बजे से ही जोरदार बारिश शुरू हो गई जो सुबह छह बजे तक जारी रही। उसके बाद भी रूक रूककर बारिश जारी है। कोहरे के बीच हल्की बारिश जारी है। तेज बारिश से जलभराव हो गया तो झील का जलस्तर भी सुधरा है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के पास सड़क पर आए मलबा हटाने को बुलडोजर गलाया गया है।
नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग पर हनुमानगढ़ के निकट सड़क पर मलबा आने से पांच घंटे यातायात बाधित रहा। इस दौरान स्कूली बच्चे, पर्यटक भी फंस गए। चार घंटे बाद जेसीबी ने काफी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
नैनीताल में पहली बारिश ने आपदा प्रबंधन की पुख्ता तैयारियों के दावे की पोल खोल दी। हल्द्वानी रोड पर तीनमूर्ति के पास पहले मोड़ पर राजभवन की पहाड़ी का मलबा आया तो सड़क बंद हो गई। करीब पांच बजे सड़क बंद होने के बाद दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई। तड़के आ रहे पर्यटक भी फंस गए तो उन्होंने पैदल ही रूख क लिया। दूधिये, स्कूली बच्चे तथा यात्री भी फंस गए।
आपदा कंट्रोल रूम से लोनिवि को सूचना भेजी गई तो पता चला कि चालक अवकाश पर है। फिर दूसरे चालक को भेजकर फांसी गधेरा से बुलडोजर भेजा गया तब जाकर करीब पौने नौ बजे सड़क खुल सकी।
भीमताल में भी बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा आने के कारण आवासीय मकानों के लिए खतरा बढ़ गया है। भवाली नगरपालिका स्कूल तथा भीमताल जून एस्टेट में भी मलबा आया है।