नैनीताल में मां नंदा सुनंदा का डोला भ्रमण पर निकला, हजारों श्रद्धालुओं ने दी विदाई

0
74

नैनीताल। नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का आज आखिरी दिन है। कुमाऊं की कुल देवी और हिमालय पुत्री नंदा सुनंदा की ससुराल के लिए विदाई की बेला आ गई है। मां को विदाई देने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं। मां के दर्शन और विदाई के नैनीताल श्रद्धालुओं से पट गया है

नैनी झील में विर्सिज होंगी प्रतिमाएं

ढोल नगाड़ों के साथ मां का डोला शहर भ्रमण (Dola Bhraman) के लिए निकल पड़ा है। कुल देवी के जयकारे लगाकर श्रद्धालु को रेला डोला भ्रमण के साथ साथ चल रहा है। नगर भ्रमण के बाद मूर्तियों को नैनी झील में विधि विधान के साथ विसर्जित किया जाएगा।

दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

बुधवार को नयना देवी मंदिर के मंडप पर स्थापित मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाआें के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता रहा। सुबह आचार्य भगवती प्रसाद जोशी व दीप जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी पूजन कराया, जिसमें यजमान विमल चौधरी सपत्निक शामिल रहे।

ढोल नगाड़ों के साथ मां के जयकारों की गूंज
मंदिर परिसर में कुमाऊंनी पारंपरिक वाद्ययंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ माता के जयकारों की गूंज है। नगर भ्रमण के दौरान व्यवस्था बनाने को भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। डोला भ्रमण मंदिर परिसर से शारदा संघ, अपर माल रोड से तल्लीताल बाजार, फिर लोअर माल रोड से मल्लीताल चीना बाबा मंदिर से ठंडी सड़क आएगा।

रास्तों पर महिलाओं चढ़ा फूल और अक्षत
डोला भ्रमण के रास्ते पर महिलाएं फूल अक्षत कि चढ़ाकर बेटी की तरह मां को विदाई दे रही हैं। डोला भ्रमण के दौरान जगदीश बवाड़ी, मनोज साह, मनोज बिष्ट, मुकेश जोशी, राजेंद्र लाल साह, कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, भुवन बिष्ट, राजेंद्र रावत, हिमांशु जोशी, गिरीश जोशी, ललित साह, बॉब बजेठा समेत बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल रहे।

LEAVE A REPLY