नैनीताल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन और जारी की गई एसओपी में स्टेशनरी की दुकान बंद रखने का प्रावधान है। ऐसे में दुकानें बंद होने के बावजूद अब शहर वासियों को पठन पाठन की सामग्री खरीदने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला प्रशासन और व्यापारियों द्वारा पूर्व में शुरू की गई राशन की होम डिलीवरी व्यवस्था की तर्ज पर अब स्कूली बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री भी घर तक पहुंचाई जाएगी। तल्लीताल व्यापार मंडल ने एसडीएम प्रतीक जैन के साथ वार्ता कर यह निर्णय लिया है।
बता दें कि बीते वर्ष से ही शहर के सभी विद्यालय बंदे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से घर पर ही पढ़ाई कराई जा रही है। इधर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद घोषित लॉकडाउन में जारी की गई एसओपी में स्टेशनरी की दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिस कारण छात्रों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे उनके पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। समस्या को देखते हुए तल्लीताल व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसडीएम प्रतीक जैन के साथ वार्ता की।
इस दौरान व्यापारियों ने स्टेशनरी की होम डिलीवरी का प्रस्ताव उनके सामने रखा। जिस पर एसडीएम ने सहमति जताते हुए होम डिलीवरी करने की अनुमति दे दी है। व्यापार मंडल सचिव अमनदीप सिंह ने बताया कि जल्द होम डिलीवरी करने वाले व्यापारियों की नाम और मोबाइल नंबर की सूची जारी कर दी जायेगी। जिससे विद्यार्थी घर बैठे स्टेशनरी का कोई भी सामान मंगा पाएंगे। वार्ता में व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, उपाध्यक्ष नासिर खान, महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी, उप सचिव जयंत उप्रेती और कोषाध्यक्ष हरीश लाल मौजूद रहे।