नैनीताल में वीकेंड पर सैलानियों के दोपहिया वाहनों की एंट्री बैन

0
142
नैनीताल में वीकेंड और अवकाश के दौरान उमड़ने वाली सैलानियों की भीड़ और उससे लगने वाले जाम को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गंभीरता से लिया है। व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाने के लिए डीएम ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में वीकेंड और अवकाश के मौकों पर नैनीताल में सैलानियों के दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ये दोपहिया वाहन अब नैनीताल से करीब 10 किलोमीटर पहले ही अस्थायी पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे।सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम गर्ब्याल ने अधिकारियों को पर्यटन संबंधी व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए, जिससे सीजन के दौरान यहां आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बैठक में नगर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल बढ़ाने और रूसी बाईपास पार्किंग स्थल में मूलभूत सुविधाओं में और अधिक इजाफा करने का फैसला लिया गया।

बैठक में यह लिए गए फैसले

– वीकेंड व अवकाश दिवसों में नैनीताल नगर में आने वाले चौपहिया वाहनों के लिए रूसी और नारायण नगर बाईपास में पार्किंग की व्यवस्था यथावत रहेगी।
– पर्यटकों के दोपहिया वाहनों को रूसी बाईपास व नारायण नगर बाईपास में रोका जाएगा। भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया पर्यटक वाहनों को कैंटोनमेंट क्षेत्र से पहले रोका जाएगा।
– अस्थायी पार्किंग से दोपहिया वाले सैलानियों को शटल सेवा से नगर में प्रवेश दिलाया जाएगा।
– नैनीताल नगर निवासी और नौकरीपेशा लोगों को दोपहिया वाहन के प्रवेश की अनुमति होगी।
– मेट्रोपोल पार्किंग क्षेत्र में 250 वाहनों की पार्किंग क्षमता को बढ़ाकर 350 से 400 तक किया जाएगा।
– मेट्रोपोल में पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग शुल्क लिया जाएगा।
– तल्लीताल मयूर होटल के पास रखे कूड़ादान को हटाकर पास के रैंप में शिफ्ट किया जाएगा।
– अस्थायी पार्किंग स्थल पर विद्युत, पेयजल, सफाई को बेहतर बनाते हुए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
– ईओ नगर पालिका तल्लीताल धर्मशाला के पास नए पार्किंग स्थल में पार्किंग व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
– स्नो व्यू के पास लोनिवि की भूमि का प्रयोग पार्किंग के रूप में किया जाएगा।
– ईओ नगर पालिका मल्लीताल स्थित लकड़ी टाल का प्रयोग वाहन पार्किंग के लिए सुनिश्चित करेंगे।
– परियोजना अधिकारी, उरेडा पार्किंग स्थल नारायण नगर, रूसी बाईपास में सोलर लाइट लगवाएंगे।
– मल्लीताल पंत पार्क और माल रोड में निर्धारित संख्या से इतर फड़-खोखों को हटाया जाएगा।
– तल्लीताल कचहरी परिसर के निकट की भूमि में बहुमंजिला पार्किंग प्रस्तावित है। यहां रह रहे विद्युत और लोनिवि के कार्मिकों से आवास खाली कराकर उन्हें हाउस रेंट पर दिया जाएगा।
– भीमताल में एलपी इंटर कॉलेज के मैदान, डायट और रामलीला मैदान को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY