नैनीताल में 42 केंद्रों में लगेगा 45 से ऊपर वालों को टीका

0
209

हल्द्वानी। जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। 45 से ऊपर की उम्र वालों के लिए शनिवार से चार नए टीकाकरण केंद्र शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते केंद्रों की संख्या 42 हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा और राजकीय इंटर कॉलेज इंदिरानगर में नया टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इन सभी में शनिवार से 45 से 60 साल तक की उम्र वालों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा 18 से 44 साल तक की उम्र वालों को एमबीपीजी कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं, ऊंचापुल रामलीला मैदान, डीएसए फ्लैट्स नैनीताल और ब्लू आर्किड रिसॉर्ट रामनगर में टीका लगेगा।

8800 का होगा टीकाकरण

टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने से शनिवार को जिलेभर में 45 से अधिक उम्र वाले 8800 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जबकि, पांच अन्य केंद्रों पर 18 से ऊपर वाले 1200 लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY