नैनीताल सहित तीन जिले हो सकते हैं कोरोना फ्री

0
150

उत्तराखंड के तीन जिले नैनीताल, अल्मोडा और टिहरी जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकते हैं। इन जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या छह से कम रह गई है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी पांच सौ से नीचे पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों और अस्पतालों से कुल 46 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या महज 463 रह गई है। राज्य में सबसे कम पांच एक्टिव मरीज टिहरी जिले में हैं।

जबकि नैनीताल और अल्मोड़ा में एक्टिव मरीजों की संख्या महज छह- छह रह गई है। राज्य में राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 191 एक्टिव मरीज हैं जबकि अन्य सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या सौ से नीचे आ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत रही है और संक्रमण दर में और गिरावट से कई जिले पूरी तरह कोरोना मुक्त हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY