नैनीताल। संवाददाता। भले आज प्रदेश भर में रैन बसेरे बदहाल स्थति में हो लेकिन नैनीताल का रैन बसेरा इसके बिलकुल विपरीत है, नैनीताल नगर में कम बजट वाले पर्यटकों और नैनीताल फुल होने की स्थिति में सड़क में रहने को मजबूर होने वाले पर्यटको के अच्छी खबर है इस बार मल्लीताल रजा कल्ब के पास स्थित सरकारी रैन बसेरे में बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
यहां आने वाले लोगो को इस रैन बसेरे में पीने के लिए फ़िल्टर का पानी और नहाने के लिए गर्म पानी साथ ही पीने के लिए गर्मागर्म सूप मिलेगा। नैनीताल का हाईटैक रैन बसेरा यहा आने वाले राहगिरो को नगर पलिका द्धारा ठंड से बचाने के लिए साफ सुथरा बिस्तर, गर्म पानी, और पीने के लिए गर्म सुप दिया जा रहा है, इसके साथ ही नैनीताल में ज्यादा ठंड होने पर रैन बसेरे में पालिका के द्धारा हीटर की व्यवस्था भी की गई है ताकी नैनीताल में नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटको को ठंड से बचाया जा सकें। इस हाईटेक रैन बसेरे में रोजाना 10 से 15 राहगीर और पर्यटक आ रहे है।