रामनगर। 18 से 44 साल के उम्र वाले 154 लोग पंजीकरण कराने के बाद भी वैक्सीन सेंटर में नहीं पहुंचे। हर रोज ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पंजीकरण कराकर जगह घेरने वाले ऐसे लोग दूसरों का हक भी मार रहे हैं। दूसरे कई लोग भी बिना वैक्सीन लगाए वापस आ रहे हैं।
दरअसल 18 साल से 44 साल के लोगों को चिल्किया स्थित सेंटर में वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए कोविड पोर्टल पर लोग पंजीकरण करा रहे हैं। हर रोज पोर्टल खुलता है और 500 पंजीकरण होने के बाद बंद हो जाता है। ऐसे में पंजीकरण कराने वाले सभी लोग दूसरे दिन वैक्सीन लगाने नहीं पहुंच रहे हैं। इससे उन लोगों का हक भी मारा जा रहा है जो सीट फुल होने की वजह से वैक्सीन के लिए अपना पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं।
इसके अलावा कई लोगों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी वैक्सीन नहीं लग पा रही है। क्योंकि वैक्सीन की एक वायल में दस डोज हैं, और वह दस लोगों को लगाई जा रही है। यदि लास्ट में आठ या उससे कम लोग ही बच रहे हैं तो उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए वॉयल नहीं खोली जा रही है। नहीं तो वैक्सीन की बाकी डोज बेकार चली जाएगी। कोविड के जोनल मजिस्टे्रट केसी उनियाल ने बताया कि लोग पंजीकरण कराने के बाद भी वैक्सीन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में दूसरे लोगों का हक मारा जा रहा है।
तिथि पंजीकरण वैक्सीन लगी नहीं आए
13 मई 500 450 50
14 मई 500 476 24
15 मई 500 450 50
17 मई 500 470 30