पंतनगर(नैनीताल) : देशव्यारी लॉकडाउन के बाद से जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर (ऊधमसिंह नगर) में शिक्षण, शोध समेत सभी गतिविधियां ठप हैं।
विवि में पंजीकृत देश-विदेश के करीब 3500 छात्र-छात्रओं में 40 छात्रएं लॉकडाउन के दौरान घर नहीं जा सकीं। ये सभी पूवरेत्तर एवं दक्षिण भारत के दूरस्थ जिलों से हैं।
कॉलेज में रह गई छात्रओं का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए विवि प्रशासन इनका मनोबल बढ़ाने में लगा है। छात्रएं भी हालात को समझ योग व ध्यान आदि से कोरोना से लड़ने का जज्बा दिखा रही हैं। विवि के स्वर्ण जयंती छात्रवास में इनके लिए योग कक्षाएं शुरू की गई हैं।
चीफ वॉर्डन डॉ. शोभित गुप्ता एवं डॉ. गुरदीप बैस छात्राओं को टिप्स दे रहे हैं। इन 40 में से 15 कृषि स्नातक और परास्नातक की व 25 शोध छात्रएं हैं। वहीं विवि के कुलपति डॉ. तेजप्रताप ने सभी शोध छात्रओं की दिक्कत को समझते हुए उन्हें प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं योग विभाग में कार्य करते रहने की अनुमति दी है।
छात्राओं को दी जा रही हैं सभी सुविधाएं
डॉ. शिवेंद्र कुमार कश्यप, डीन कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर कृषि विवि पंतनगर ने बताया कि विवि प्रशासन छात्राओं के लिए भोजन, संचार सुविधा, अखबार व इंटरनेट उपलब्धता के अलावा स्वच्छता एवं सुरक्षा की व्यवस्था भी कर रहा है। योग के दौरान छात्रओं को फिजिकल एवं मेंटल फिटनेस टिप्स दे रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के साथ लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को प्रेरित किया जा रहा है।