पत्थरचटटा में मिला लापता व्यक्ति का शत-विक्षत शव

0
178

नैनीताल। सैनिक फार्म, पत्थरचटटा में जंगल किनारे लालकुआं निवासी लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गर्दन और मुंह को किसी जानवर ने बुरी तरह से नोंचा है। आशंका जताई जा रही है कि जानवर के हमले से उसकी मौत हुई है। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसका पता चलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस के मुताबिक पंतनगर, पत्थरचटटा के सैनिक फार्म स्थित अमरूद का बाग जंगल से सटा हुआ है। सोमवार सुबह 11 बजे आसपास के लोगों को जंगल किनारे 45 वर्षीय व्यक्ति का शत विक्षिप्त शव बरामद हुआ। यह देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ अमित कुमार, एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। शव की गर्दन और मुंह नोंचा हुआ था।

इस पर पुलिस आशंका जता रही है कि किसी जंगली जानवर ने उसकी गर्दन और मुंह का मांस नोंचा है, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पहचान न होने पर पुलिस ने मृतक के कपड़े चेक किए तो उसमें बिजली का बिल बरामद हुआ। बिजली के बिल में जगत सिंह निवासी लालकुआं बिंदुखत्ता लिखा हुआ था।

इस पर पुलिस ने लालकुआं पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि जगत सिंह की गुमशुदगी दर्ज है। जगत 27 दिसंबर से लापता चल रहा है और पुलिस तथा परिजन उसकी खोजबीन में लगे हैं। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जानवर के हमले से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

LEAVE A REPLY