जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी महंगी हो गई है। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने जिप्सियों के किराये में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि जिप्सी किराया पिछले कुछ सालों से नहीं बढ़ा था। लंबे समय से जिप्सी स्वामी किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए जिप्सी किराया बढ़ाया गया है। जिप्सी स्वामी पर्यटकों से तय शुल्क से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।
जोनवार जिप्सी किराये का ब्योरा
दैनिक भ्रमण (डे सफारी)
पर्यटन जोन नया किराया पुराना किराया
बिजरानी 2500 2000
झिरना 2800 2200
ढेला 2800 2200
दुर्गादेवी 2800 2200
गर्जिया 2800 2200
रात्रि विश्राम (नया किराया)
पर्यटन जोन एक रात्रि दो रात्रि तीन रात्रि
ढिकाला 6000 8700 11200
गैरल 6500 9300 11800
सुल्तान 6500 9300 11800
सर्पदुली 6500 9300 11800
बिजरानी 4700 7500 9300
झिरना, ढेला 5000 7500 9300
मलानी 5600 8100 9900
सोनानदी 6200 11200 14900
तेल के दाम बढ़ने की वजह से जिप्सी स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में जिप्सियों का किराया बढ़ाने का स्वागत है।
– मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि
पांच साल से जिप्सी किराया बढ़ाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार कॉर्बेट प्रशासन ने जिप्सी का किराया बढ़ा दिया है, इसका स्वागत करते हैं।
– नरेंद्र शर्मा, जिप्सी स्वामी