उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में कोरोना के नियमों के उल्लंघन का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। नैनीताल समेत मसूरी, देहरादून व अन्य पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर आम आदमी के लिए पाबंदियां और पर्यटकों को दी जा रही छूट तथा कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली की ओर से मंगलवार को प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है।
अधिवक्ता ने पर्यटकों की भीड़ समेत पर्यटक वाहनों से सड़कों पर लगे जाम से संबंधित विभिन्न समाचार पत्रों की खबरों को भी संलग्न किया गया है। प्रार्थना पत्र में स्थानीय लोगों की तरह पर्यटकों के लिए भी कोविड प्रोटोकॉल को रेगुलाइज करने की मांग की गई है। उधर, हाईकोर्ट की ओर से कोविड संक्रमण से संबंधित डेथ ऑडिट की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए सचिव स्वास्थ्य ने कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है। बुधवार को कोर्ट कोविड काल में स्वास्थ्य अव्यवस्था तथा चारधाम यात्रा के मामले में हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।