एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में पहले दिन 104 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पंजीकृत 1092 में से 968 ने परीक्षा दी। स्नातक प्रथम वर्ष के साथ ही स्नातक अंतिम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होने से महाविद्यालय में तीन पालियों में परीक्षाएं संचालित की गई। परीक्षा कराने के लिए बाहर से निजी स्कूलों के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर लगाया गया था। एमबीपीजी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष का पहला पेपर होने से सुबह सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच की गई। (माई सिटी रिपोर्टर)
पोर्टल बंद होने से पहले आवेदन पत्र भरें छात्र
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि एमए, एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पोर्टल में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस समय पोर्टल खुला हुआ है। पोर्टल बंद होने के बाद असाइनमेंट और आंतरिक अंक न चढ़ने की स्थिति में छात्र खुद जिम्मेदार होंगे।