हल्द्वानी। बेमौसम बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों के दौरान कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद जताई है। बुधवार व गुरुवार को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने व पिथौरागढ़ समेत नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत जिलों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। मैदानी जिलों में 40 किमी प्रति घंटे तक की गति से अंधड़ चल सकती है। फिलहाल बारिश की वजह से तापमान सामान्य से कम बने रहने की संभावना है।
कुमाऊं के प्रमुख स्टेशनों का तापमान
स्टेशन अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 33.1 20.6
नैनीताल 20.0 10.0
मुक्तेश्वर 23.0 10.7
अल्मोड़ा 27.6 14.1
चम्पावत 21.0 11.0
पिथौरागढ़ 25.7 12.9