पुरुष अस्पताल में दर्जनों वार्ड खाली, फ‍िर भी पुरुषों को महिलाओं के साथ किया भर्ती; भड़कीं डीजी हेल्थ

0
65

नैनीताल: नैनीताल के बीडी पांडे पुरुष अस्‍पताल में दर्जनों वार्ड खाली होने के बाद भी पुरुष मरीजों को महिलाओं के साथ एक ही वार्ड में भर्ती किया गया। यह देख डीजी हेल्थ भड़क गईं और स्पताल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता साह ने नैनीताल के बीडी पांडे पुरुष अस्पताल में दर्जनों वार्ड खाली होने के बाद भी महिला व पुरुष मरीजों को एक वार्ड रूम में भर्ती किये जाने पर सख्त नाराजगी जताई।

उन्‍होंने महिला और पुरुषों को अलग अलग वार्ड रूम में भर्ती किये के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था व खामियों पर नाराजगी जताते हुए उन्‍हें दूर करने के निर्देश सीएमओ व पीएमएस को दिए।

डॉक्टरों के राउंड का भी रजिस्टर तलब किया
मंगलवार को महानिदेशक बनने के बाद पहली बार नैनीताल अपने गृह नगर पहुंची डीजी हेल्थ सीधे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचीं। वह अस्पताल में सीएमएस व पीएमएस भी रह चुकी हैं। उन्होंने अस्पताल के वार्डो में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उनके अटेंडेंट से दिक्कतों का बारे में जानकारी ली।

ऑपरेशन वाले मरीजों के वार्ड में डॉक्टरों के राउंड का भी रजिस्टर तलब किया। उन्होंने कहा कि नैनीताल अस्पताल में सुविधाओं पर विशेष प्रयास करेंगी। बीडी पांडेय अस्पताल में दिल के मरीजों की ईको जांच सुविधा मुहैया कराने को प्रयास करेंगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, पीएमएस डॉ एलएमएस रावत, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, शशिकला पांडे आदि उपस्थित थे।

बांडेड चिकित्सकों की दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जल्द तीन सौ बांडेड चिकित्सक मिलने वाले हैं, उनको दूरस्थ इलाकों के अस्पताल में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जून तक विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलने वाले हैं, उन्हें नैनीताल सहित अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में नियुक्ति दी जाएगी। बीडी पांडेय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी प्राथमिकता से दूर की जाएगी। गढ़वाल मंडल की तर्ज पर कुमाऊं में पीपीपी मोड पर दिल के मरीजों को सुविधा प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY