रामनगर : मालधन के ग्रामीण का बुधवार को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीण को शराब तस्करी की शिकायत पर मालधन चौकी पुलिस ने हिरासत में लिया था। तबियत बिगडऩे पर उसे एसटीएच हल्द्वानी लाया गया, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। इधर पुलिस प्रशासन ने एहतियातन मालधन चौकी इंचार्ज समेत वहां का पूरा पुलिस स्टाफ बदल दिया है।
ज्ञात हो मालधन चौड़ के तुमडिृया डेम निवासी 45 वर्षीय राज सिंह को पुलिस ने कच्ची शराब बेचने की शिकायत पर बीते रविवार शाम को गिरफ्तार किया था। सोमवार सुबह कोतवाली के हवालात में उसकी तबीयत बिगडऩे पर उसे रामनगर के चिकित्सकों ने एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया था।
जहां उपचार के दौरान मंगलवार को राज ङ्क्षसह की मौत हो। मृतक के बेटे जीवन सिंह ने पुलिस कर्मियों पर पिता की बेहरमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। उसने तहरीर देकर कहा है कि पुलिस की पिटाई से पिता राज सिंह की मौत हुई है। बुधवार सुबह राज सिंह का हल्द्वानी में पोस्टमार्टम हुआ और इसके बाद उनका शव मालधनचौड़ स्थित घर लाया गया।
इधर स्थिति को संभालने के लिए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र व एसपी सिटी हरवंश सिंह, सीओ रामनगर बलजीत भाकुनी, कोतवाल अरुण सैनी के अलावा काफी संख्या में पुलिस फोर्स बुधवार को मालधन पहुंचा। राज सिंह का शव घर पहुंचने पर स्वजन बिलख उठे। इस दौरान उन्होंने मामूली तौर पर पुलिस के प्रति नाराजगी जताई।
इस पर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्वजनों को राज सिंह के मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद एसपी क्राइम व एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ शवयात्रा में शामिल हुए। मृतक राज सिंह के पुत्र जीवन ने पिता की चिता को मुखाग्रि दी। राज सिंह की दो पुत्रियां समेत चार बच्चे हैं।
देर शाम को रामनगर के कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर मालधन पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद्र समेत वहां तैनात सिपाही जयवीर, प्रदीप, कमल व ललित गोस्वामी को चौकी से हटा दिया गया है। उनकी जगह कोतवाली से दरोगा नरेंद्र कुमार को व चार अन्य पुलिस कर्मियों की मालधन चौकी में तैनाती कर दी गई है।
मृतक का पुत्र जीवन सिंह ने बताया कि पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है। परिवार के सभी बड़ों-बुजुर्गों से राय लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी।