प्रकाश पर्व की अलख जगाने को सुबह पांच बजे निकली प्रभारफेरी, शबद गायन से माहौल हुआ भक्तिमय

0
103

हल्द्वानी : सिखों के पहले गुरु नानक देव के 352वें प्रकाश पर्व की अलख जगाने के लिए सिख समाज प्रभातफेरी निकाल रहा है। शनिवार तड़के पांच बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रभातफेरी शुरू होकर गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब गौजाजाली पहुंची।

बेस अस्पताल से बरेली रोड लटूरिया आश्रम तक बस से सफर करने के बाद संगत की टोली नैनीताल रोड बड़ी मंडी से गुरुवाणी का गायन करते हुए गौजाजाली पहुंची। ऐसे गुर को बल बल जाइए.., सतगुर नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानण होया.. आदि शबद गायन से माहौल भक्तिमय हो गया। प्रभातफेरी के रास्तों पर संगत ने अपने घरों को रोशनी वाली मालाओं से सजाया। संगत पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

कोरोना की वजह से पिछले वर्ष प्रभातफेरी नहीं निकली थी। धार्मिक व सामाजिक आयोजनों को भी प्रतीक के तौर पर मनाया गया। इस वर्ष गुरु महाराज के प्रकाश पर्व को 19 नवंबर के दिन धूमधाम से मनाया जाना है। रामलीला मैदान में धार्मिक दीवान सजेगा। बाहर से आए पंथ के रागी जत्थेदार व प्रचारक गुरुवाणी, कीर्तन आदि से संगत को निहाल करेंगे। इस दौरान गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।

गुरुद्वारा कमेटी का जताया आभार

गुरुद्वारा सिंह सभा के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब कमेटी का आभार जताया। रविवार सुबह की प्रभातफेरी गुरुद्वारा सिंह सभा ने गुरुद्वारा श्री हरिकिशन साहिब रामपुर रोड गली नंबर छह जाएगी। यहां जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह, जगजीत सिंह, रविंदर पाल सिंह, तजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह वीरू जी, पाली, मनप्रीत सिंह, अमरजोत सिंह, कमलदीप सिंह, अमनपाल सिंह, अवनीत सिंह, जसवंत सिंह, सलूजा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY