नैनीताल। प्रदेश के सरकारी स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रवेश के लिए दो दिवसीय ट्रायल प्रक्रिया हल्द्वानी में जारी है। जिसके तहत खिलाड़ियों के एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बॉक्सिंग, जुडो, हॉकी खेल में खिलाड़ियों की प्रतिभा परखी जा रही है।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून व पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में छठी कक्षा में दाखिले के लिए हर साल जिलेवार ट्रायल लिए जाते हैं। इस बार नैनीताल जिले का ट्रायल 20 और 21 दिसम्बर को तय हुआ है। पहले दिन रविवार को एथलेटिक्स, फुटबाल, बैडमिंटन और वॉलीबॉल के ट्रायल लिए गए। जिसमें 50 से अधिक खिलाड़ियों ने किस्मत आजमाई। प्रदर्शन के आधार पर 22 खिलाड़ियों ने फाइनल ट्रायल के लिए जगह बनाई।
इसके अलावा सोमवार को क्रिकेट, बॉक्सिंग, जुडो, हॉकी का ट्रायल लिया जा रहा है। इसमें से चयनित खिलाड़ी देहरादून और पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रस्तावित फाइनल ट्रायल में अन्य जिलों के खिलाड़ियों के साथ दमखम दिखाएंगे। ट्रायल प्रक्रिया के प्रभारी प्रदीप कौशल ने बताया कि खिलाड़ियों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ ट्रायल में पहुंचना है।
सभी दस्तावेज चेक होने के बाद ही उन्हें ट्रायल में शामिल किया जा रहा है। अंतिम दिन के ट्रायल के परिणाम सोमवार देर शाम को घोषित होंगे। इस मौके पर हॉकी कोच सुरेश भौटियाल, एथलेटिक्स कोच लोकेश कुमार, फुटबाल कोच तरुण नेगी, बॉक्सिंग कोच ललित कुमार आदि भी मौजूद रहे।
बड़े शहरों में दो दिन का ट्रायल
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार पहली बार बड़े शहरों में ट्रायल प्रक्रिया दो दिन तक रखी गयी है। देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर में दो दिन का ट्रायल होना है।