बंदी से मुलाकात न कराने पर हल्द्वानी जेलर को जान से मारने की धमकी, दो आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

0
69

हल्द्वानी। जेल में बंदी से मुलाकात न कराने पर दो आरोपितों ने जेलर को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं धमकाने के बाद रास्ता घेरकर मारपीट का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में जय शंकर गिरी ने बताया कि व हल्द्वानी जेल के जेलर हैं। 27 जून को वह कारागार के किसी काम से अपने सरकारी आवास पर गए थे। इस बीच दो अज्ञात नंबरों से उन्हें कॉल आया। कॉलर ने कारागार में किसी बंदी से मुलाकात कराने को कहा।

उनका कहना है कि मुलाकात के नियमों के बारे में बताकर काल काट दियौ इसके बाद वह आवास से कारागार की तरफ आ गए। इस बीच गौरव नेगी उर्फ अक्कू व एक अन्य ने उनका रास्ता रोक लिया और अभद्रता करने लगे। दोनों ने मारपीट का प्रयास किया। साथ ही सरकारी कार्य में बांधा डाली।

जेलर गिरी का कहना है कि दोनों आरोपित अपराधिक किस्म के हैं ।गौरव पूर्व में जेल में बंद रह चुका है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित गौरव नेगी व अज्ञात पर सरकारी कार्य में बांधा डालने, मारपीट की कोशिश, जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरेपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY