हल्द्वानी। अस्पताल की लचर व्यवस्था के खिलाफ शहर के व्यापारियों ने शनिवार को बुद्धपार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छह सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे व्यापारियों ने सरकार से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। चेताया कि स्वास्थ्य सेवा और लोगो की परेशानियों की सुनवाई नहीं हुई तो जल्द ही उग्र आंदोलन पर उतारू होंगे।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में पूरी तरह विफल रही है। आज किसान, व्यापारी, छात्र, होटल आदि पर आर्थिक संकट का बोझ बढ़ता जा रहा है। कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत के पास स्वास्थ्य मंत्रालय की ज़िम्मेदारी होने के बाद अस्पताल में सुविधा का आभाव बरक़रार है।धरने में राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चिलवाल, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, आफ़ताब हुसैन, उमेश सुयाल, रमेश जोशी, हरजीत सिंह चड्ढा, एन के कपिल, राजकुमार सिंह नेगी, घनश्याम वर्मा, दया किशन शर्मा, प्रीतम सिंह जीना, अजय कृष्ण गोयल, घनश्याम बिष्ट, आदि मौजूद रहे।
ये हैं व्यापारियों की मांगें
- -सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह खोला जाए।
- -कोविड-19 के नाम पर डराने के बजाय बदहाल स्वास्थ सेवाएं दुरुस्त करने की मांग।
- -जिला विकास प्राधिकरण की मनमानी पर अंकुश, भवन नक़्शे आसानी से पास हो।
- -पर्यटन उद्योग को तुरंत पूर्ण रूप से खोला जाए।
- -एमबी इंटर कॉलेज के सामने की सरकारी भूमि पर मिनी स्टेडियम बनाया जाए।
- -कोविड 19 के नाम पर मरीज़ों का उत्त्पीडन बंद हो।