बर्फबारी के चलते भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टर लापता, रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर पहुंचा

0
62

सोमवार और मंगलवार को आई आपदा में सबसे ज्यादा नैनीताल जिला प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ के हताहत होने की भी खबर है। सड़क बंद होने से कई जगह लोग फंस गए हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करने वाले हैं।

बर्फबारी के चलते भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टर लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लगी भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टरों के लापता होने की सूचना है। तीनों पोर्टर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीम के साथ सीमा पर लंबी दूरी गश्त के लिए रवाना हुए थे। जो वापसी के दौरान रास्ता भटक गए। बर्फबारी होने से मंगलवार देर शाम तक भी इन पोर्टरों का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आईटीबीपी ने इन पोर्टरों को तलाशने के लिए वायु सेना और राज्य आपदा प्रबंधन से मदद मांगी है। बुधवार की सुबह 20-20 आईटीबीपी जवानों की टीम खोज-बचाव के लिए रवाना हुई है।

सेना का हेलीकॉप्टर एनडीआरएफ के जवानों को लेकर ओखलकांडा रवाना
सेना का हेलीकॉप्टर एनडीआरएफ के छह जवानों को लेकर ओखलकांडा के थलाड़ी के लिए रवाना हो चुका है। प्रशासन सहित 20 लोगों की टीम को भी हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY