हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बांडेड पीजी डाक्टर अब एक साल के लिए डा. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में सेवा देंगे। इससे अस्पताल में कोविड इलाज के लिए डाक्टरों की कमी नहीं रहेगी।
चिकित्सा शिक्षा सचिव डा. पंकज कुमार पांडे की ओर से बुधवार को जारी आदेश में लिखा है कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे बांडेड डाक्टर एक साल के लिए एसटीएच में ही सेवा देंगे। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पीजी करने वाले डाक्टर अपने अधिकारियों से संपर्क करेंगे। डा. पांडे के अनुसार यह निर्देश नेशनल मेडिकल कमीशन के हैं। इन डाक्टरों के स्टाइपेंड की भी व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इन डाक्टरों के सीनियर रेजिडेंटशिप के संबंध में निर्णय बांड समिति की ओर से लिया जाएगा। कॉलेज में इनकी संख्या 40 से करीब है। पहले के आदेश के तहत इन डाक्टरों को तीन साल के लिए दुर्गम में सेवा देने का प्रावधान था।