रामनगर। बाघ को पकड़ने की मांग के लिए ग्रामीणों के सड़क जाम करने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठ गए है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल बाघ को पकड़ने की भी मांग की है। रामनगर के मोहान में ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। वह बाघ से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों को पूर्व सीएम ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन जाम लगा हुआ है।
उधर, बाइक पर हमले के शिकार युवक को खोजने के लिए विभाग ने सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया। जंगल में एक हाथ मिला है, जो उसी का बताया जा रहा। युवक की खोज अभी भी जारी है।
शनिवार रात चलती बाइक से युवक काे खींच ले गया बाघ
उप्र जिला अमरोहा थाना नगली तहसील हसनपुर ग्राम जिहल निवासी अफसारुल उर्फ भूरा अपने साथी मो. अनस पुत्र शमीम अहमद के साथ घूमने के लिए निकले थे। वह नैनीताल फिर रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा घूमने निकल गए। शनिवार देर शाम को ही अल्मोड़ा से वाया रामनगर होते हुए वह घर जा रहे थे। बाइक को अनस चला रहा था। रात सवा आठ बजे जैसे ही वह रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के मोहान क्षेत्र में पहुंचे। इस बीच सीटीआर के साइड में दाएं ओर घात लगाए बाघ ने उनकी बाइक पर हमला कर दिया।
हमले में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। अचानक बाघ पीछे गिरे अफसारुल को खींचकर ले जंगल को ले गया। किसी तरह हिम्मत कर अनस बाइक उठाकर मोहान चौकी पहुंचा। उसने वन कर्मियों को जानकारी दी।
इसके बाद सीटीआर का स्टाफ व रामनगर कोतवाल अरुण सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल लापता अनस की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया है। जंगल में कई जगह खून के निशान मिले हैं। वहीं जंगल के अंदर एक हाथ भी मिला है जो उसी युवक का बताया जा रहा।